पंचायत चुनाव से पहले बासागुड़ा में पकड़ाया शराब का खेप. तेलंगाना की शराब छत्तीसगढ़ में खपा रहे थे. आवापल्ली क्षेत्र में भी सक्रिय है शराब माफिया. देर रात तेलंगाना से पिकअप से पहुंचता है डंप !

0
सीमावर्ती राज्य तेलंगाना एवं मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब जिले में खपाये जाने की सूचना पर थाना बासागुड़ा की बड़ी कार्यवाही l

आरोपियों के कब्जे से 207 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जुमला 1789.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार l

अवैध शराब बिक्री के मामले में संलिप्त अन्य लोगो के सबंध में पूछताछ एवं जांच जारी है।

बीजापुर- आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले बीजापुर जिले की पुलिस एक्शन मोड़ पर है। अवैध शराब की बड़ी खेप को एसडीओपी तिलेश्वर यादव के नेतृत्व में थाना प्रभारी मनोज कौशिक ने दबिश देकर दस लाख से ज़्यादा की शराब की खेप के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिस मात्रा में बासागुड़ा में शराब पकड़ाया है अनुमान है कि आवापल्ली क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर शराब तेलंगाना के रास्ते पहुंचाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक देर रात तेलंगाना से पिकअप भरकर अंदरूनी गाँवो से शराब की खेप आवापल्ली लाकर आधा दर्जन गाँवो तक पहुंचाई जाती है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ग्राम हीरापुर में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि स्कूलपारा बासागुड़ा निवासी  तिरूपति जंगम के द्वारा हीरापुर निवासी आयतु कारम के घर में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी आवापल्ली श्री तिलेश्वर यादव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बासागुड़ा निरीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में थाना बासागुड़ा द्वारा यह कार्रवाई की गई।

पुलिस ने मुख्‍य आरोपी तिरूपति जंगम की निशानदेही पर आयतु कारम के घर में छापेमारी कर तेलंगाना एवं मध्यप्रदेश राज्य के अवैध अंग्रेजी शराब GOA 116 पेटी (प्रत्येक पेटी में 50 पौवा) व पेटी से खुला हुआ 252 पौवा कुल 1089.360 लीटर McDowell’s No.1 की 07 पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 पौवा) कुल 60.480 लीटर, एवं KINGFISHER Beer 82 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बॉटल) कुल 639.600 लीटर जुमला 1789.440 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है । जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख 73 हजार 800 रुपये है।

पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी तिरूपति जंगम ने बताया कि गीदम निवासी सुल्तान द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब लाकर हीरापुर कारमपारा में आयतु कारम के घर में छोड़ना एवं समय समय पर अन्य जगह ले जाकर बिक्री करना बताया गया।  तिरूपति जंगम हीरापुर कारमपारा निवासी आयतु कारम के घर में किराए का कमरा लेकर शराब रखता थाl तिरूपति जंगम से शराब रखे जाने के संबंध में वैध दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया गया। जिस पर मौके से उक्त अवैध शराब की वीडियोग्राफी कर गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही कर अवैध अंग्रेजी शराब को कब्जे में लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अवैध शराब ब्रिकी के मामले में संलिप्त अन्य लोगो के सबंध में आगे की जांच की जा रही है।

बतादें बीजापुर जिला महाराष्ट्र और तेलंगाना का सीमावर्ती इलाका होने की वजह से यहां शराब की बिक्री का जबरदस्त खेल चल रहा है। पुलिस की कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों को सबक जरूर मिलेगा। वहीं उसूर ब्लॉक के आवापल्ली मुख्यालय में सक्रिय शराब माफिया द्वारा तेलंगाना से लाखों के शराब को लाकर उसूर ब्लॉक के आधा दर्शन गाँवो में खपाने की खबरें आम है। राजनैतिक संरक्षण और नक्सली इलाक़ा होने की वजह से छत्तीसगढ़ के बाहर से आकर शराब माफिया आवापल्ली में अपना गर्दा जमाये है। अब देखना होगा बासागुड़ा में अवैध शराब बिक्री को तहस नहस करने वाली पुलिस आवापल्ली के इन तथाकथित मगरमच्छों को कब रंगे हाथ धरदबोचेगी और सलाखों के पीछे भेजेगी।
Image

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)