बीजापुर– जिले के सुदूर क्षेत्र में सरकार की प्रथम योजना को जन्म देता एक स्थान गंगालूर क्षेत्र का बुर्जी, पुसनार, मुठवेंडी कावड़गांव ,पीडिया गाँव जैसे अन्य पंचायत को शामिल किया गया है । जिसमें प्रमुखता से इस समय बुर्जी पंचायत के गांव शामिल है । वही लोहा गाँव को छोड़ दिया गया हैं । जिसकी पहुंच सेवा के लिए कुछ ही दिन पूर्व सड़क निर्माण का कार्य करवाया गया था । यह निर्माण भी कैंप एरिया को कवर करने से लेकर गांव पहुंच मार्ग है । इस समय इस सड़क की हालत जर्जर है 4 किलोमीटर के इस सड़क में कई जगह गड्ढे साइड शोल्डर सारे उखाड़ के अलग हो चुके हैं विभाग के बात करें तो सारे मामले पर सड़क बनी तो है परंतु चार मीटर सड़क 4 किलोमीटर के पूरी तरह जर्जर हालत में इस समय है । टेक्निकल बात अगर की जाए तो इस सड़क के कैपेसिटी तकरीबन 20 टन से ऊपर की लोड गाड़ियां चलने की वजह से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है ।
राज्य सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है एक अच्छा गांव नियदा नेलानार इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीआरपीएफ कैंप के 10 किलोमीटर के दायरे में सरकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिलना है। जिसके लेकर मुख्यमंत्री से लेकर उप मुख्यमंत्री तक कई ग्रामीण क्षेत्र के दौर भी लगा चुके हैं । परंतु ग्रामीण क्षेत्र में उतनी प्रमुखता से काम नहीं हो पा रहा है सड़क निर्माण के दौरान छोटी-छोटी बातों का अगर ध्यान रखा जाता तो अच्छी सड़क बनती ।
सुरक्षा की अगर बात करें तो ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए अलग-अलग जगह पर कैंप है और कैंप रोड ओपनिंग पार्टी सड़क निर्माण के दौरान लगी हुई होती है । कई बार जवान आईं डी के चपेट में भी आते हैं और शहीद हो जाते हैं इस तरह के अंदरूनी क्षेत्रों में सरकार की फलीभूत योजना को धरातल पर लाने के लिए जिला प्रशासन को पुख्ता इंतजाम के साथ कार्य करने की आवश्यकता है । सरकार के फलीभूत योजना में इस समय जाना जाने वाला एक अच्छा गांव है जो अंदरूनी क्षेत्रों को बीजापुर के सड़कों से जुड़े की विकास के नए आयाम को लगी लेकिन कुछ कर्मियों की वजह से यह पूरी नहीं हो पा रही है ।
डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी प्रभारी सड़क निर्माण में काम तो तेजी आई है गांव पहुंच मार्ग 4 किलोमीटर का था तकरीबन 2 करोड़ से ऊपर की सड़क है कार्य अवधि और बढ़ाने के लिए आवेदन भी मिला है अभी यह कार्य पूर्ण नहीं है ।
शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन बीजापुर काम अभी चालू है । चार पुलिया ,चार रपटा बनाया गया था । जिस एवरेज में सड़क बनाई गई थी ओवरलोड गाड़ियां चलती है । जिसकी वजह से सड़क खराब हो रही है । अगर 30 लाख रुपया होते और सड़क मजबूत रहती हैं ।
