बीजापुर -- जिला मुख्यालय के भैरमगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अडावली में आंगनबाड़ी केंद्र जर्जल हालत में कई सालों से इस आंगनवाड़ी केंद्र के कोई रिपेयरिंग नहीं हो पाई ।
आंगनबाड़ी की हालत इतनी खराब है कि 15 बच्चे इस गांव के इस आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचते हैं टूटे-फूटे आंगनवाड़ी में बैठते हैं बरसात के दिनों में जगह से पानी रिश्ता है वही आंगनबाड़ी केंद्र में बिजली मीटर लगी काफी दिन हो चुके हैं । लेकिन आज पर्यंत तक आंगनबाड़ी केंद्र तक बिजली नहीं पहुंच पाई अपने आप में कई सुविधाओं के साथ संचालित इस आंगनवाड़ी केंद्र को जब गांव पहुंचकर देखा गया तब समझ में आया कि इस गांव में इस आंगनवाड़ी केंद्र को जीवन उद्धार की आवश्यकता है । संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा भी बताया गया कि कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है । वह स्वयं अभी सरपंच रमेश कोरसा जो वर्तमान में सरपंच है वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पति भी है । यह पता चला कि गांव के द्वारा अब तक आंगनबाड़ी सुधार या नए भवन के लिए आवेदन प्रेषित नहीं किया गया है वही उसे गांव में सचिन निवास पीडीएस भवन पंचायत भवन जैसे अन्य काम सुचारू रूप से संचालित है ।
बक्सा बाइट -- जिला पंचायत ceo हेमन्त रमेश नन्दनवार जब प्रखर टीम ने जानकारी दी की जर्जर भवन में नन्हे मुन्ने बैठ रहे हैं तो उन्होंने तत्काल संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों से कहा कि गांव जाकर देखी क्या स्थिति है और उसे सुधार की कार्यवाही करवाया ।
