बीजापुर- नव वर्ष के पहले दिन बीजापुर जिले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। भगवान से पूरा साल अच्छा बीते इसके लिए कामना करने लोग हाथ जोड़े मत्था टेक रहे हैं। बीजापुर नगर स्थित शिवमंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना में लगे हैं। महादेवघाट में भी श्रद्धालु पैदल चलकर भोलेनाथ की आराधना करने पहुंचे रहे हैं।
बीजापुर जिले के उसूर, भैरमगढ़ और भोपालपटनम के मंदिरों में श्रद्धालु श्रीफल लेकर पहुंच रहे हैं। वहीं भद्रकाली स्थित भद्रकाली माता के दर्शन करने भक्त भोपालपटनम और बीजापुर से पहुंच रहे हैं। कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो तेलंगाना के मेड़ारम सरक्का- समक्का के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।
नए साल के आग़ाज़ का आनंद कई सैलानी इंद्रावती नदी किनारे पहुँचे रहे हैं। नेलसनार इंद्रावती घाट गज्जीआमा इन दिनों बीजापुर और दंतेवाड़ा के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। छत्तीसगढ़- महाराष्ट्र का सीमावर्ती मट्टीमरका भी सैलानियों के लिए बेस्ट नाईट स्टेट पिकनिक स्पॉट के रूप में उभर रहा है।
