बस्तर - दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय में हुई गड़बड़ियों की ख़बरों के बाद आखिरकार राज्य सरकार ने डॉ गंगेश की छुट्टी करके डॉ अभय तोमर को नया सिविल सर्जन बनाया है। डॉ गंगेश पर गंभीर अनियमितताओं को लेकर मीडिया में रोजाना खबरें प्रकाशित हो रहीं थी। दंतेवाड़ा जिला चिकित्सालय की वर्तमान स्तिथि और गड़बड़ियों की खबरों को लेकर राज्य सरकार चिंतित थी जिसके बाद अभय तोमर को जिम्मा सौंपा गया है।
डॉ अभय तोमर इसके पहले बीजापुर और सुकमा में बतौर सिविल सर्जन अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीजापुर जिला अस्पताल और सुकमा में तोमर के कार्यकाल में एंक्वास और कायाकल्प जैसे कई पुरस्कार अर्जित किए हैं।
फंगस वाली ओटी में किया था मोतियाबिंद ऑपरेशन, 17 मरीजों को हुआ था इन्फेक्शन। नेत्रकाण्ड में अबतक सात कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है। नेत्रकाण्ड के दो महीने बाद हटाए गए प्रभारी सिविल सर्जन डॉ गंगेश।
