बीजापुर- नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आदर्श आचार संहिता लगने के एक घंटे के अंदर बीजापुर नगरपालिका कर्मचारियों ने नगर के मुख्य चौक चौराहों में टंगे नेताओं के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाना शुरू कर दिया है। आज नेशनल हाईवे में जीएडी कॉलोनी से लेकर न्यू बस स्टैंड तक के राजनैतिक दलों के होर्डिंग्स को हटाया जा रहा है। कल नगरपालिका क्षेत्र के 15 वार्डों में मौजूद सभी होर्डिंग्स को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। 
नगरपालिका सीएमओ होर्डिंग्स हटाने डटे
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अनुमति लेकर निर्धारित शुल्क के साथ राजनैतिक दलों के होर्डिंग्स लग सकेंगे। नेताओं के आगमन के लिए सड़क किनारे लगे सभी तख्तियों को भी हटाया जा रहा है। बस अड्डे, सड़कों, होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, दीवारों पर लगे सरकारी विज्ञापन को भी निकायकर्मी हटाने में जूटे हैं।
